Vinay Patel

Add To collaction

जीवन दर्शन

शीर्षक :- प्रभु

करें जीवन में एक विचार
कैसे प्राप्त करें प्रभु को आज

जाने पहले प्रभु को आज
होता है प्रभु का हृदय में वास

करें प्रसन्न हृदय को आज
पहुंचने का मार्ग है प्रभु तक आज

वेदना से बचाएं हृदय को आज
होता है वास प्रभु का उसमें आज

समझे दूसरे की वेदना आज
वेदना दूर कर पाए प्रभु का स्थान

शांति दया विवेक प्रेम
होते हैं प्रभु के गुण अनेक

करें संपर्क प्रभु से आज
मन हृदय की होती है अनुभूति सामान

करें प्रणाम प्रभु को आज
करें प्राप्त अतुलित शक्ति आज





   10
2 Comments

Haaya meer

03-Jun-2023 07:19 AM

Nice

Reply

बहुत सुन्दर

Reply